चण्डीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विषयों के 2109 टी.जी.टी अध्यापकों का पी.जी.टी अध्यापक के पद पर प्रमोशन किया गया है।
उन्होंने बताया कि टी.जी.टी अध्यापकों की प्रमोशन की मांग लंबे से चली आ रही थी जिसको अब पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी काफी प्रमोशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिलों के स्कूलों में खाली पदों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। खाली पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी ताकि अध्यापक-शिष्य का अनुपात सही किया जा सके।
श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों में आधारभूत आवश्यकताएं पूरी करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा देकर एक जिम्मेवार नागरिक बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।