*सीएम नायब सैनी का संबोधन*
नायब सैनी ने कहा मैं मानता हूँ चौधरी बंसी लाल ने हरियाणा के विकास को नई दिशा दी
वो ऐसा व्यक्तित्व थे जिनके मन में हर व्यक्ति के लिए पीड़ा थी
मुझे बताया गया जब बंसीलाल सीएम थे तब मनोहर लाल जी संगठन मंत्री थे और मोदी जी प्रभारी थे , मैं भी उस समय पार्टी से जुड़ा था — सीएम
मेरा मिलना भी कई बार बंसीलाल जी और चौधरी सुरेंद्र सिंह जी मिलना रहता था
नायब सैनी ने कहा जब किरण और श्रुति जी ने जॉइन किया तो कांग्रेस में छटपटाहट हुई
मैं कहना चाहता हूँ हमारे परिवार में महिला के सर पर ही पगड़ी होती है
कांग्रेस के लोगो का पता नही कैसा विचार है आज तक उनकी पार्टी ने महिलाओं का सम्मान नही किया — सीएम
सरकार चाह रही है विकास में महिलाओं का भी अहम योगदान रहता है — सीएम
सैनी ने कहा कि आज आप ने उन्हें अच्छा जवाब दिया
नायब सैनी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने सबसे पहले संविधान की मूलभावना से छेड़छाड़ की
डॉ भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया कि 370 को इसमे नही जोड़ना चाहिए
कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ इसपर आज तक राहुल गांधी नही बोले क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नही है
इनके प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में बिल पास किया जबकि राहुल गांधी सिर्फ सांसद थे उस बिल को उठाकर फाड़ दिया था