PM Narendra Modi on Rahul Gandhi in Parliament Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जब पीएम मोदी को भी उठकर उन्हें जवाब देना पड़ा। सदन में दो बार ऐसे मौके आए।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने अंदाज में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए। इस दौरान पीएम मोदी अपनी सीट से खड़े होकर संक्षेप में टिप्पणी भी की।
राहुल पर पीएम मोदी के तंज पर हंस पड़ा सत्तापक्ष
इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब पीएम मोदी की टिप्पणी पर सत्तापक्ष के सांसद खिलखिलाकर हंस पड़े। दरअसल, राहुल गांधी के आरोपों पर प्रधानमंत्री उठे और सिर्फ इतना कहा, “लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए….।”
#WATCH | PM Modi in Lok Sabha, says, "Democracy and the Constitution have taught me that I need to take the Leader of Opposition seriously." pic.twitter.com/hTjU3mPDPQ
— ANI (@ANI) July 1, 2024
पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है- पीएम मोदी
इससे पहले राहुल गांधी ने हिंदू समाज को लेकर कुछ इस तरह के बयान दिए, जिसपर सदन में काफी विवाद हुआ और प्रधानमंत्री ने उठकर कहा कि “विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है।”
‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो चौबीस घंटा हिंसा…नफरत…असत्य…’
इससे पहले राहुल ने कांग्रेस के पंजा निशान पर अपनी बात रखने के बाद कहा था, “जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो चौबीस घंटा हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य…. आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। सत्य से नहीं डरना चाहिए। अहिंसा, हमारा प्रतीक है।”
लेकिन, जब प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की हिंदुओं वाली टिप्पणी पर सख्त आपत्ति की तो राहुल ने कह दिया कि वह मोदी, बीजेपी, आरएसएस को कह रहे हैं पूरे हिंदू समुदाय को नहीं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देने वाले हैं और संभावना है कि यह विषय नया राजनीतिक रंग ले सकता है।
https://x.com/i/status/1807703607317332195