*हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य भी मौजूद
दीपक बाबरिया ने कहा एआईसीसी की तरफ मेनिफेस्टो कमेटी बनाई गई है
लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनाव को लेकर भी मेनिफेस्टो बनाया जाएगा
कमेटी लोगों के बीच जाएगी और मेनिफेस्टो तैयार होगा
बाबरिया ने कहा मेनिफेस्टो कमेटी की चैयरमैन गीता भुक्कल और तमाम सदस्य पीसी में मौजूद है
हर जिला स्तर पर लोगों से मिलकर संवाद कर रही है
*दीपक बाबरिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना*
बाबरिया ने कहा कि हरियाणा कानून व्यवस्था , महिला सुरक्षा समेत अन्य मामलों में आगे है
पूरा प्रदेश भ्र्ष्टाचार , अत्याचार , बेरोजगारी , नशा समेत अनेक तरह के अपराधों से ग्रस्त है
इस परिस्थिति से फिर से हरियाणा को सुरक्षित हरियाणा , सम्रद्ध हरियाणा की रचना कैसे कर सकते है इसके लिए इसकी शुरूवात की है — दीपक बाबरिया
बाबरिया ने कहा जब भी मैं हरियाणा में आता हूँ तब एक्टिविस्ट से बात करता हूँ
बीजेपी सरकार में बेरोजगारी भत्ता , आर्थिक दृष्टि से सम्रद्ध बनाने का वादा पूरा नही हुआ
हरियाणा के एक मंत्री खुद महिला उत्पीड़न में शामिल रहा लेकीज उस पर कोई कार्रवाई नही की गई
देश मे सबसे विफल सरकार का अवार्ड अगर किसी को मिलना चाहिए तो मनोहर / सैनी सरकार को मिलना चाहिए — दीपक बाबरिया
अमित शाह ने कल हरियाणा आए थे
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की एक भी उपलब्धि का जिक्र अमित शाह नही कर पाए — दीपक बाबरिया
दीपक बाबरिया ने कहा हमारा घोषणा पत्र आम आदमी के हित को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा