शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी की निजी हार है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को अब ऐसा नेता चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चल सके। संजय राउत ने हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर भी खुशी जताई और कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी।
‘अरविंद केजरीवाल को भी मिल जाएगी जमानत’
संजय राउत ने कहा ‘लोकसभा चुनाव का नतीजा पीएम मोदी की निजी हार है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हरा दिया और उन्हें सरकार बनाने से पहले आत्म निरीक्षण करना चाहिए था। देश को अब ऐसे नेता की जरूरत है, जो सभी को साथ लेकर चल सके।’ हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर राउत ने कहा कि ‘न्यायपालिका राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की एजेंट हो गई हैं। राहुल गांधी के लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद और संसद में विपक्ष की ताकत को देखते हुए हेमंत सोरेन को जमानत मिली है। अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल जाएगी।’
#WATCH | Pune, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "The mandate received in Lok Sabha elections 2024 is a personal loss of PM Modi…Rahul Gandhi has defeated PM Modi…Before forming the government he should have done self introspection…The nation needs a leader… pic.twitter.com/Jctuuay58x
— ANI (@ANI) June 29, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया नीट का मामला
शिवसेना यूबीटी की ही नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नीट पेपर में कथित अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षा मंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। वह छात्रों की चिंताओं को सुनने के लिए ही तैयार नहीं हैं। छात्र सोच रहे हैं कि उनके सांसद नीट मुद्दे को उठाएंगे, लेकिन सरकार नीट मामले पर चर्चा से ही भाग रही है।’ आम आदमी पार्टी के केजरीवाल की गिरफ्तारी पर किए गए विरोध प्रदर्शन पर शिवसेना नेता ने कहा कि ‘उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत हुई है। हम सभी को केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए।’