Ajit Pawar On Farmers Electricity Bill: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिशों में जुट गई है. राज्य की महायुति सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है.
महाराष्ट्र में 44 लाख किसानों को बिजली बिल बकाया माफ किया जाएगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार (28 जून) को विधानसभा में 2024-25 के बजट के दौरान इस संबंध में घोषणा की.
महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही राज्य में कपास और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी राहत देने की कोशिश की है. उनके लिए बोनस का ऐलान किया गया है. सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देने की बात कही गई है.
जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने कहा, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे. हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे.” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे.