Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे हैं। दरअसल केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी आए हुए थे। इसी दौरान मंगलवार शाम को शिवपुरी में आभार सभा के दौरान तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच चल रही सभा के दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी तरह की चोट नहीं आई है ।
सिंधिया की सभा के दौरान मंच का टेंट गिरा
जिस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से हाथ उठाकर जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त कर रहे थे ठीक उसी वक्त तेज आंधी तूफान के कारण मंच का टेंट गिर गया। राहत की बात ये थी कि टेंट गिरता देख मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पकड़कर पीछे किया और टेंट को संभाल लिया। जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।
उखड़ा शामियाना, बंद करवाईं लाइटें
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब आभार जता रहे थे, तभी बारिश व हवाओं का रुख बहुत तेज हो गया था। वो जब हाथ उठाकर आभार जता रहे थे तभी शामियाने का एक हिस्सा व उस पर लगा पाइप एकाएक उनके ऊपर गिरने वाला था, तभी मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें पीछे करके सुरक्षित बचाया। इसके बाद सिंधिया अपने वाहन में बैठकर निकल गए। बारिश से टैंट भी पूरी तरह सिमट गया था। इस दौरान आनन-फानन में लाइटें भी बंद करवाईं, ताकि करंट न फैल जाए।