*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान*
लोकसभा के नतीजे में लोगों ने साफ संकेत दिया हैं आने वाली सरकार कांग्रेस की है
इस सरकार की नीयत ठीक नही है, जब कोई पोस्ट निकालते है हाई कोर्ट में उसे स्टे मिल जाता है यही कारण है ना तो डॉक्टर है और ना ही कर्मचारी पर्याप्त मात्रा में है
पिछड़े वर्ग का सर्वाधिक शोषण इस सरकार ने किया है, हम तो क्रीमीलेयर को 10 लाख की रियायत देंगे
हम 2 लाख सरकारी नौकरियां देगे– हुड्डा
सरकार के पास कोई स्कीम नही है बस फ़ोटो खिंचवा रहे है– हुड्डा
सीएम और मंत्रियों के अयोध्या जाने पर बोले हुड्डा
हम तो तब जाएंगे जब श्री राम बुलाएंगे
लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रोटेम स्पीकर सबसे सीनियर नेता को बनाया जाता है यह तो मनमानी है
दिल्ली और हरियाणा में कोई विवाद नही है पानी को लेकर विवाद तो है पंजाब और हरियाणा के बीच में है
हमे पंजाब से इस मुद्दे पर बात करने की कोई जरूरत नही है
पीएम किसान बीमा योजना इसमे सिर्फ और सिर्फ कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है– हुड्डा
सरकार के अल्पमत पर हुड्डा बोले
राज्यपाल से मिलने के बाद से लेकर अब तक कोई रिस्पांस राज्यपाल से नही आया– हुड्डा
बीजेपी परिवारवाद की कहानी रच रही है, परिवारवाद से मौका जरूर मिल सकता है लेकिन अगली बार जनता उन्हें नकार देगी– हुड्डा
*कुमारी शैलजा पर हुड्डा का पलटवार*
सोनीपत और गुरुग्राम के प्रत्याशी हरियाणा के रहने वाले है, डॉ मनमोहन सिंह पाकिस्तान से आए तो क्या उन्हें भारत का नागरिक नही मानोगे
*किसी के जाने से कोई फर्क नही पड़ता*– हुड्डा
*मीडिया प्रजातंत्र का मजबूत स्तम्भ है यहाँ से कोई कमी रहेगी तो प्रजातंत्र को नुकसान होगा*– हुड्डा