हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का दिल्ली पानी विवाद पर बयान कहा आम आदमी पार्टी की बुनियाद झूठ पर टिकी है
आंदोलन को गुमराह किया व पार्टी बनाई , दिल्ली पर प्रदूषण के मुद्दे पर हरियाणा को कहा पानी की कमी पर हरियाणा पर आरोप लगाए
हरियाणा के पास अपना पानी नही है जो पानी आता है उसमें दिल्ली के कोटे से ज्यादा दिल्ली को देते है
हरियाणा पर टैंकर माफ़िया के आरोपो पर बोले दलाल दिल्ली में 40 प्रतिशत पानी दिल्ली में बर्बाद हो जाता है
एसवाईएल का पानी दे दें तो दिल्ली का पानी बढ़ा सकते है
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले दलाल 1962 के बाद पहली बार हुआ है तीसरी बार कोई सरकार बनी है
हरियाणा में आशा के मुताबिक नही आया वोट लेकिन वोट प्रतिशत कांग्रेस के बराबर रहा है ,
कुमारी शैलजा के बयान पर कहा कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है , हर धड़ा इसे बढ़ाना चाहता है , कांग्रेस अनेक धड़ों में बंटी हुई है
कुमारी सैलजा ने इसे माना अच्छी बात है
हरियाणा की जनता बहुत समझदार है जानती है कि अपने परिवार को सेटल करना चाहते है
वहीं मंत्रियों को प्रवास पर दलाल ने जनता के बीच जायद से ज्यादा रहकर सभी समस्यायों को हल करेंगे