UP News: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों के दौरान कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. पहले रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर रविवार देर शाम आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 20 से ज्यादा घायल हो गए थे.
अब कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने दो पुलिस वाहनों पर गोलीबारी की. इसपर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है.
बीएसपी चीफ मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘जम्मू/कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं. जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है. अर्थात् हमला किया गया है. यह अति दुःखद व निन्दनीय है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘तथा ऐसे आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए, सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है.’
सेना की कार्रवाई का किया समर्थन
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बी.एस.पी. इसका समर्थन करती है. लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नहीं.’ बुधवार को आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी दो अलग-अलग गाड़ियों पर की गई. जिसमें दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सवार थे. हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित बच गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के हीरानगर इलाके में छुप कर डीआईजी (जम्मू-कठुआ-सांबा) रेंज डॉ. सुनील कुमार और एसएसपी (कठुआ) अनायत चौधरी के वाहनों पर गोलीबारी की. दोनों वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित बाल-बाल बच गए.
बताया गया है कि आतंकवादियों ने कथित तौर पर उनके वाहनों पर 20 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं. इससे पहले, कठुआ में ही हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और सीआरपीएफ का एक कांस्टेबल शहीद हो गया था. बाकी आतंकवादी अभी भी फरार हैं.