हरियाणा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा
सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की उसमे उन्हें हिदायत दी गई धरातल पर जो भी समस्या है उनका निदान करें
भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी और बिजली की आपूर्ति करवाना हमारी प्राथमिकता है
प्रदेश में बिजली का 1400 मेगावाट का एक्स्ट्रा बर्डन हमारे पास आया है इसको लेकर अन्य राज्यो से बातचीत जारी है हमे उम्मीद है हमे यह बिजली जल्द ही मिल जाएगी
पानी की समस्या भी बहुत ज्वलंत है हमारे पब्लिक हेल्थ का हेल्पलाइन नंबर जिला उपायुक्तों या 112 पर भी शिकायत दर्ज करवाये फिर हम प्राइवेट वाटर टैंकर मुहैया करवाए जाएंगे यह फ्री सप्लाई होगी यह पहले से ही चल रहा है
नुहं में पानी की समस्या आ रही थी, तो हमने उसको भी सुलझाया