नई दिल्ली. शेयर मार्केट में बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली है. मार्केट में तेजी के बीच दक्षिण भारत में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
कंपनी के शेयर बीते 5 कारोबारी दिनों में 55 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए.
3 जून को हेरिटेज फूड्स के शेयर 424 रुपये पर कारोबार कर रहा था. उसके बाद से ही शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और आज शुक्रवार को यह 661.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
6,136 करोड़ रुपये पर पहुंचा हेरिटेज फूड्स का मार्केट कैप
हेरिटेज फूड्स का मार्केट कैप इस सप्ताह 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया. कंपनी का मार्केट कैप 7 जून को बढ़कर 6,136 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक सप्ताह पहले 3,700 करोड़ रुपये था.
क्या है TDP नेता चंद्रबाबू नायडू से संबंध
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने साल 1992 में ‘हेरिटज फूड्स’ कंपनी की स्थापना की थी. इसका कारोबार डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर सेगमेंट में है. इसकी फ्लैगशिप कंपनी हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर्स में चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश भी हैं. मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक नारा लोकेश के पास इसके 1,00,37,453 शेयर हैं जो कंपनी की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा की इसमें 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मार्च तिमाही में हेरिटेज फूड्स के शानदार नतीजे
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में हेरिटेज फूड्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी से अधिक उछलकर 23.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान हेरिटेज फूड्स का रेवेन्यू भी 15.78 फीसदी उछलकर 935.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.