वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को बेटी को जन्म दिया था। अब वो शुक्रवार को अपनी लाडली को बाहों में भरकर घर ले गए। वरुण ने अब तक बेटी की झलक तो नहीं दिखाई है लेकिन फाइनली फैंस को उसका एक नजारा देखने को जरूर मिला।
हिंदुजा अस्पताल से घर वापस लौटे
एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक बेटी का स्वागत किया था। इसके बाद 7 जून को वरुण धवन और नताशा दलाल लाडली के साथ घर वापस आ गए हैं। बॉलीवुड फैंस को आखिरकार वरुण धवन की नवजात बेटी की एक छोटी सी झलक मिल गई। एक्टर अपनी बच्ची और पत्नी नताशा दलाल के साथ शुक्रवार दोपहर मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से घर वापस लौटे।
बेटी को लेकर निकले वरुण
बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन सोमवार रात मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर नजर आए। शटरबग्स के कैप्चर किए गए वीडियो में, उन्हें अपने पिता डेविड धवन के साथ चलते और उन्हें उनकी कार तक ले जाते हुए देखा जा सकता है। वह मुस्कुराए और एक्टर को बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। अस्पताल से बाहर निकलते समय, दादा डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर तैनात फैंस और फोटोग्राफरों से बात की।