उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस के सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्टाफ के दूसरे रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया आज काउंटिंग ऑब्जर्वर की मौजदूगी में संपन्न हुई।
डा. यश गर्ग ने बताया कि नियमानुसार दूसरी रेंडमाइजेशन पूरी की गई है। तीसरी व अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मतगणना के दिन सुबह पूरी होगी। इससे पूर्व प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न की जा चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्टाफ की ट्रेनिंग का कार्य हो चुका है। जिले की दोनों विधानसभा के लिए रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई है। प्रत्येक टेबल पर 3 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं। इनमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक सहायक सुपरवाइजर और माइक्रो अब्जर्वर शामिल है। उन्होंने बताया कि टेबल के बाहर लगी जाली से पार प्रत्याशियों के एजेंट बैठें मिलेंगे।
डा. यश गर्ग ने बताया कि टीम के पास सबसे पहले मशीन आएगी। मशीन का सीरियल नंबर को जांचें, जिसकी पूरी संतुष्टि होनी चाहिए। खुद की संतुष्टि के बाद एजेंटों की संतुष्टि करवाकर मतगणना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। प्रत्येक प्रत्याशी को मिलने वाले वोटों को ध्यानपूर्वक नोट करें और प्रशिक्षण के दौरान जो बिंदू बताए गए हैं, उनको पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि 4 जून को मतगणना को लेकर तैयारी पूरी है व स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है।
कालका विधानसभा काउंटिंग अब्जर्वर बिकाश साहा और पंचकूला विधानसभा काउंटिंग अब्जर्वर लेविंसन मार्टिस ने भी टीम को कांउटिंग सम्बन्धी जानकारी मुहैया करवाई।