Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे वीआईपी सीट माने जाने वाली वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण 1 जून को सकुशल मतदान संपन्न हुआ. इस बार वाराणसी की लोकसभा सीट पर 56.35% वोटिंग हुई. इससे पहले प्रचंड गर्मी और धूप के प्रभाव की वजह से अनुमान लगाया जा रहा था कि निश्चित ही इसका प्रभाव वोटिंग पर पड़ सकता है.
लेकिन इन सब के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग करते नजर आए. सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्र पर मतदाताओं की मौजूदगी रही और इस लोकतांत्रिक पर्व को लेकर मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला.
वाराणसी के 660 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई. इसी क्रम में जनपद के पांचों विधानसभा में सुबह 7 से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचना शुरू हो गए. हालांकि बीते दिनों की तुलना में मौसम भी शुरुआती घंटे में काफी मेहरबान दिखाई दिया. राजनीतिक दलों और जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान का असर भी साफ तौर पर देखने को मिला जब लोग अपने परिवार संग पूरे उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
वाराणसी में वोटिंग प्रतिशत 56.35 प्रतिशत
मतदान के दौरान ऐसी भी तस्वीर सामने निकल कर आई जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ होते हुए, दिव्यांगजन इसके अलावा पारिवारिक कई समस्याओं के बावजूद भी वह पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के प्रति जिम्मेदार दिखाई दिए. दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत 39.25 % पर पहुंचा. इस दौरान वाराणसी के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति वोटिंग के लिए देखी जा रही थी. हालांकि शाम तक अलग-अलग मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ कम होती गई और शाम 6 तक मतदान अवधि समाप्त हो गया, और वाराणसी का वोटिंग प्रतिशत 56.35% रिकॉर्ड किया गया.
स्थानीय नेताओं ने समय से किया वोट
जिला प्रशासन अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दल और काशी के गणमान्य लोग अपने दैनिक दिनचर्या के तुरंत बाद ही परिवार संग अपने -अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय अपनी पत्नी और बेटी संग मतदान के लिए पहुंचे. इसके अलावा भाजपा की तरफ से मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्रीय पदाधिकारी और अन्य राजनीतिक दल के नेता सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट करते दिखाई दिए. इस बार बनारस की वोटिंग में लोगों में वोटिंग के ठीक बाद सेल्फी लेने के लिए भी खासा उत्साह देखा गया.पोलिंग बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट पर लोग परिवार संग फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करते दिखाई दिए.