लोकसभा चुनाव के छठ चरण के तहत मतदान संपन्न हो चुका है। अब सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा के आखिरी चरण में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा।
पंजाब में मतदान से पहले राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। भीषण गर्मी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा क्षेत्र पटियाला से पार्टी प्रत्याशी डॉ. बलबीर सिंह के पक्ष में ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा इस गर्मी के बावजूद बड़े बुजुर्ग, माताएं, बहनें और बच्चों ने भारी संख्या में पहुंचे और अपार प्यार दिया उसके लिए मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा पात्रा बाजार मेरे लिए कोई नया नहीं है, मैं जब भी यहां आया हूं, आपने मुझे दुगुनी तिगुनी इज्जत दी है। आपका प्यार मुझे और मेहनत करने की हिम्मत देता है।