Nitish Kumar Party: आरा में सातवें चरण के मतदान से पहले जदयू में भगदड़ मच गई है. संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेंद्र यादव समेत 50 लोगों ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
रविवार को पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेंद्र यादव ने पार्टी से मोहभंग होने और इस्तीफा देने की घोषणा की. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के पहले विजेंद्र यादव का अचानक जदयू से इस्तीफा देना काफी अहम माना जा रहा है. इसका सीधा असर आरा लोकसभा और अगियांव विधानसभा में हो रहे उप चुनाव पर पड़ेगा.
विजेंद्र यादव की ओबीसी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति जन जाति पर काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. इनके वोटिंग से कुछ दिन पहले इस्तीफा देने से इसका असर देखने को मिलेगा. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के कार्यक्रमों में वे काफी सक्रिय रहते थे.
राजद का थाम सकते हैं दामन
ऐसी संभावना है कि सोमवार को आरा के जगदीशपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में विजेंद्र यादव राजद का दामन थाम सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी कुछ और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं. बता दें कि विजेंद्र यादव इससे पूर्व करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े रहे थे. जुलाई 2020 में वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली थी. 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर संदेश से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
लगाया गंभीर आरोप
वहीं, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने जदयू में नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है और कहा कि जदयू में अब कोई अनुशासन नहीं रह गया है. पार्टी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है उसका नाजायज फायदा पार्टी के कुछ लोग उठा रहे है. जो नीतीश कुमार को रात दिन गाली देते थे चिराग पासवान उनकी पार्टी से अपने परिवार के लोगों को टिकट दिलवा कर ये लोग अपना प्रचार कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि हमारे साथ करीब करीब 50 लोग इस्तीफा दिए हैं जो कि पार्टी के पद वाले लोग हैं. जिसमें दो प्रखंड अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी इस्तीफा दिए हैं. तीन चार पैक्स अध्यक्ष भी इस्तीफा दिए हैं. लगातार टीम बनाकर के जदयू से इस्तीफा का सिलसिला चुनाव तक जारी रहेगा. इस दल में कोई रहना नहीं चाहता है. मेरे इस्तीफा देने का कितना असर पड़ेगा यह आपको 4 तारीख को दिखाई देगा.