आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को अपने परिवार सहित सुखपुरा चौक स्थित बूथ नंबर 20 में वोट डाला। उन्होंने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता ने बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं के अपमान का बदला वोट से लिया है। पूरे हरियाणा की जनता ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है। वहीं लाइनों में लगे वोटर्स में भी बीजेपी के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा था।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वोटर टर्नआउट नजर आ रहा है। उससे साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश में सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे और हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।