Uttarakhand News: पौड़ी जिले के बीरोंखाला ब्लाक में हुई भारी बारिश से भारी नुकसान की खबरें आ रही है। बिजली, पानी, सड़क जैसी जरूरी सुविधाएं भी प्रभावित हुई है। भारी नुकसान की खबरें सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की।
साथ ही, राहत कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के अतिवृष्टि प्रभावित बैजरो और आसपास के क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने के सीएम धामी ने निर्देश जिए। सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करें, साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए।
अपर जिलाधिकारी पौड़ी के अनुसार, मकानों और गोशालाओं से मलबा हटाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित गांवों को टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। हाईवे 32 को सुचारू करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, इस राजमार्ग पर 25 मई तक यातायात सुचारू होने की उम्मीद है।
अन्य मार्गों से भी मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं, सुकई गांव के प्रभावित क्षत्रों में खाने के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की गई। ऐसा बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के कुणजोली गांव के पास बादल फट गया था, जिससे बरसाती गदेरे उफान पर आ गए। जिसकी वजह से पानी के साथ बहकर आए मलबे की चपेट में आने से कुणजोली गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। सुकई गांव में 20 घरों में पानी घुस गया। कुणजोली के समीप ही कोटद्वार-बैजरो मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया और कई जगह मलबा आने से सड़क बंद हो गई। राइंका फरसाड़ी के खेल मैदान में भी मलबा भर गया। कुणजोली, फरसाड़ी, सुकई, जिवई, गुडियालखेत, सतघरिया आदि गांवों में कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है।