Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गर्मी का कहर जारी है. हरियाणा का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं पंजाब की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. गर्मी की वजह से हरियाणा के 15 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए है तो वहीं चंडीगढ़ और पंजाब शिक्षा विभाग ने 30 जून तक छुटि्टयों का एलान किया है.
हरियाणा के 14 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम,फरीदाबाद, चरखी दादरी और सिरसा में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में रात के तापमान में भी 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में सिरसा का तापमान सबसे अधिक 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार और महेंद्रगढ़ में 46.3, भिवानी में 46, चरखी दादरी में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पंजाब के 4 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट
वहीं पंजाब के बठिंडा, मानसा, फाजिल्का और मुक्तसर जिले में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बठिंडा का तापमान सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 25 मई तक पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं 27 मई तक पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
इसके साथ ही पंजाब के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इनमें संगरूर, मोगा, बरनाला, फरीदकोट, अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिले शामिल हैं. इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. वहीं 25 मई से नौतपा की शुरूआत होने से गर्मी और बढ़ने वाली है जिसका असर 2 जून तक रहने वाला है. इन 9 दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.