Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश के आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. इसमें तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 38.77 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
वहीं इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में कम वोटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “रोहिंग्या घुसपैठियों वाले प्रदेश में मतदान 50%, हिन्दू साम्राज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रदेश में मतदान 25%, कब जागेंगे पता नहीं…!” उनके इस बयान पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी रह चुके हैं कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाती आई है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी बीजेपी टीएमसी को इस मुद्दे पर घेरती रही. वहीं आज एक बार फिर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रोहिंग्या घुसपैठियों का जिक्र कर वहां ज्यादा वोटिंग की बात कही है.
बंगाल-महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कितनी वोटिंग?
पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 62.72 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि महाराष्ट्र में 38.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के बाद लद्दाख में सबसे ज्यादा 61.26 फीसदी वोट डाले गए हैं. अगर सभी आठ राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो तीन बजे तक आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 47.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.