चंडीगढ़ : सेक्टर 16 स्टेडियम में 4 से 13 फरवरी तक होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रीमियर लीग क्रिकेट टी-20 2017 में विजेता उपविजेता टीम को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण वृहस्पतिवार को समारोहपूर्वक महामहिम राज्यपाल हरियाणा प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी के कर कमलों द्वारा हुआ । हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रीमियर लीग क्रिकेट टी-20 २०१७ की ट्राफी के अनावरण के मौके पर उपस्थित थे के के खंडेलवाल , हरियाणा डायरेक्टर स्पोर्ट्स , डायरेक्टर हरियाणा स्वर्ण जयंती के डायरेक्टर इस के सेतिया जी व् चंडीगढ़ प्रशासन के एस डी एम् व् एडी सी के साथ साथ सर्कार के कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शिरकत की । हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रीमियर लीग चैंपियनशिप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ४ से १३ फरवरी तक हरियाणा सरकार के संरक्षण में खेल जाएगा ;हरियाणा का सबसे पहला क्रिकेट का टैलेंट हंट स्वर्ण जयंती हरियाणा प्रीमियर लीग क्रिकेट टी-20 2017 चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है; यह हरियाणा के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बीसीसीआई के टी-20 के नियमों के अंर्तगत प्रतियोगिता खेली जाएगी
हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रीमियर लीग चैंपियनशिप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 फरवरी से शुरू हो रहा है, जोकि १३ फरवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट में हिसार बुल्स , गुरुग्राम ग्लैडिएटर्स , रोहतक ब्लास्टर्स सिरसा वारियर्स , पंचकूला किंग्स और कुरुक्षेत्र टाइगर्स भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले चंडीगढ़ के सेक्टर १६ स्टेडियम में खेले जाएंगे। रोजाना दो डे एंड नाईट मुकाबले खेले जाएंगे, १० दिनों में कुल १८ मैच होंगे । टूर्नामेंट के मैच सफ़ेद लैदर बाल से खेले जाएंगे।
- ऍफ़ पी व् जी दी शर्मा मेमोरियल क्रिकेट सोसाइटी के ओर्गनिसिंग सेक्रेटरी जोगिन्दर शर्मा जी ने बताया कि टी-20 टूर्नामेंट हरियाणा की स्वर्ण जयंती के शुभअवसर पर धमाकेदार रंग बिरंगे व् मनोरंजक मैचों का सीधा प्रसारण निओ लाइव पर होगा ; टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 6 टीमों के बीच प्रतियोगिता खेली जाएगी। टी-20 प्रतियोगिता के मैच डे/नाइट खेले जाने हैं। वहीं, एक दिन में दो मैचों का आयोजन होगा। टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल मिलाकर 18 मैच खेले जाने हैं। बीसीसीआई स्तरीय अंपायर नियुक्त होंगे। 4 फरवरी से प्रतियोगिता का आयोजन होगा।