Rajmata Madhavi Raje Scindia Passed Away: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां और सिंधिया राजपरिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) आज पंचतत्व में विलीन होंगी। दिल्ली से माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह ग्वालियर पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर राजमाता की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इस भीड़ को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद को नहीं रोक पाए और एंबुलेंस के दरवाजे खोल दिए।
अंतिम दर्शन करने उमड़ी, सिंधिया ने खोले दरवाजे
सिंधिया राजघराने का ग्वालियर चंबल अंचल में अलग ही मान सम्मान है। यही वजह है कि जैसे ही लोगों को राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह आने की खबर लगी तो हजारों की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंच गई। जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मां की पार्थिव देह को एंबुलेंस में लेकर बाहर निकले तो लोग एंबुलेंस के पीछे दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ और उनकी भावनाओं को देखते हुए इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने एंबुलेंस के दरवाजे खोल दिए जिससे की लोग राजमाता के दर्शन कर पाएं।
राजसी परंपरा से होगा अंतिम संस्कार
एयरपोर्ट से राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह को रानी महल ले जाया गया है जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद शाम तीन बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम करीब 5 बजे के आसपास सिंधिया छत्री पर राजसी परंपरा के अनुसार राजमाता का अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार थीं और उनका दिल्ली AIIMS में इलाज चला रहा था जहां बुधवार सुबह उन्होंने 76 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।