चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने हिसार के वरिष्ठï एडवोकेट श्री सुभाष गुप्ता की हत्या के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना के छ: घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई फोर्स गाड़ी तथा मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 427, 148, 149 के तहत सिविल लाइन पुलिस थाना हिसार में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान पवन बंसल निवासी रामपुरा मोहल्ला, सुनील निवासी महाबीर कॉलोनी और नरेश निवासी मीरका,हिसार के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि महावीर कॉलोनी,हिसार निवासी कुलदीप, विकास, पवन उर्फ पांडा तथा सैनियान मोहल्ला, हिसार निवासी कुनाल भी मामले में संलिप्त हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छ: टीमें गठित की और पूरी रात सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सीसीटीवी कैमरों तथा पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। घटना का मुख्य अभियुक्त पवन बंसल बताया गया है जो कि मृतक का रिश्तेदार है। उसका पहले से ही घरेलू विवाद चल रहा था और उसका अपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अधिकतर आरोपी एक गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं जिसका मालिक पवन बंसल है।