करनाल लोकसभा की असन्ध और इसराना विधानसभा में किया चुनाव प्रचार
*मनोहर लाल ने इसराना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जोरदार रोड शो किया*
*मनोहर लाल का रोड शो रेर कलां गांव से शुरू हुआ था*
मनोहर लाल का रोड शो शेरा ,धर्मगढ़ चौक, शेरा ,कवि,जोशी माज़रा, नारा ,अदियाना ,अटावला ,
कुराना ,छिछड़ाना ,सींक ,
पाथरी ,उरलाना कलां ,उरलाना खुर्द और दरियापुर गांव में रोड शो के ज़रिए वोट की अपील की
*रोड़ शो में हर गांव में मनोहर लाल का हुआ जोरदार स्वागत*
मनोहर लाल को शेरा गांव में लोगों ने लडुओ के साथ तोला (वजन )किया
सीएम के वजन के साथ 85 किलो 300 ग्राम लडू कंडे पर चढ़े
लोगों ने रोड शो में जगह-जगह मनोहर लाल का जोरदार तरीके से स्वागत किया
नारा गांव में मनोहर लाल ने दादी सती के मंदिर का आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया
मनोहर लाल के रोड़ शो में भारी भीड़ थी जो काफ़ी उत्साह में नजर आई
मनोहर लाल ने देर शाम तक रोड़ शो के ज़रिए करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांव में देर रात तक वोट की अपील की
*मनोहर लाल ने तमाम गांव में रोड शो में संबोधन के दौरान बीजेपी को भारी बहुमत से जीतने की अपील की*
मनोहर लाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पीएम तीसरी बार बने इसके लिए बार-बार कमल का बटन दबाए
मनोहर लाल ने लोगों को कहा 4 जून को जब ईवीएम खुले ख तो कमल ,कमल की ही वोट निकले