जननायक जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से डरे हुए है और उन्हें लगता है कि वे अगर भाजपा सरकार के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह जेल जा सकते है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके है इसलिए वे अल्पमत में आई प्रदेश सरकार को गिराने के लिए कोशिश नहीं कर रहे है। नैना चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से बहुत बार भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा सत्र में भाजपा की कठपुतली बनते हुए देखा है। वे सोमवार को उचाना हलके में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। ग्रामीणों द्वारा नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक स्वर्गीय चौ देवीलाल ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गांव-देहात के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जेजेपी ने पूर्व गठबंधन सरकार में गांवों के विकास पर खासा फोकस किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से गांवों में सामुदायिक केन्द्र, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, गलियां व नालियां पक्की, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण व सड़कों के विस्तारीकरण के साथ-साथ शमशान घाटों के अंदर शैडो का निर्माण व पानी की समुचित व्यवस्था जैसे अनेक विकास कार्य हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की भारी भीड़ जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों पर पक्की मुहर लगा रही है और लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी मजबूत पैरवी के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी के साथ खड़े है। इससे पहले उकलाना के बालक गांव में ग्राम सभा संबोधित करने पुहंची जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को सुनने पूरा गांव उमड़ा पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि एक ग्राम सभा ने जैसे रैली का रूप ले लिया हो। भारी भीड़ से उत्साहित नैना चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों का यह स्नेह हिसार को विकास की नई दिशा देगा और इस तरह से ग्रामीणों का उमड़ रहा सैलाब जेजेपी की जीत की निशानी है।