हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की तेजधार हथियारों से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव लहूलुहान हालत में रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। उसके पेट व छाती पर चाकू नुमा तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। रात को 2 बजे के करीब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचित किया गया। मर्डर किसने, क्यों किया, इसको लेकर पुलिस जांच जारी है।