प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता को तोडऩा चाहती है। वर्ष 1947 से ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 डाल दी। कांग्रेस ने डराया कि धारा 370 हट गई तो खून की नदियां बह जाएंगी, देश में गृह युद्ध छिड़ जाएगा, लेकिन मोदी और शाह की जोड़ी ने एक ही लाइन में धारा 370 को खत्म कर दिया और खून का कतरा तक नहीं बहा। न ही किसी को खरोंच आई। कश्मीर में अब वैसे ही हालात हैं जैसे हरियाणा व अन्य प्रदेशों के हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को रानियां में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारा 370 के साथ साथ तीन तलाक जैसे काले कानून का भी खात्मा किया और राम मंदिर का निर्माण करवाया। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते ही संभव हो पाया। अब हमारी नजर पी.ओ.के यानी पाक अधिकृत कश्मीर पर है। पाकिस्तान से पी.ओ.के. वापस लेना है और ये मोदी सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए, देश के एक-एक आदमी के लिए जद्दोजहद की है, जबकि कांग्रेस के लोग मैं, मेरा बेटा, मेरा परिवार के लिए ही दुनिया में आएं हैं। कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार की गंगा बहाई उन सबके कारनामे एक एक कर सामने आ रहे हैं। ये लोग अब एक के बाद एक पकड़े जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार में मंत्री के पी.ए. के घर से करोड़ों रुपए की बरामदगी ये साफ करती है कि ये पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, इसे देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि देश में जो सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में किए हैं और इन सुधारों को और बढ़ावा देने के लिए फिर से तीसरी बार सरकार लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में एन.डी.ए. 353 थी,इस बार 400 चाहिए और कांग्रेस महज 52 सीटों पर ही सिमट गई थी। कांग्रेस में बौखलाहट है कि वे जो काम 55 सालों में नहीं कर पाए, वो मोदी ने 10 सालों में कर दिखाया। कांग्रेसियों में हीन भावना घर कर गई है कि हम किसी काम के नहीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ विश्व प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी हैं जबकि दूसरी ओर राहुल गांधी हैं, जिनके पास न तो संस्कार हैं और न ही जनता से कोई जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोग चाइना जैसे लगते हैं तथा दक्षिण भारत के लोग साऊथ अफ्रीकावासियों जैसे लगते हैं। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस देशवासियों के बीच भेदभाव पैदा कर आपसी एकता को तोडऩा चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। खट्टर ने कहा कि इस समय हमारा देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी महाशक्ति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 सालों में देश को दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम सब ने मिलकर पूरा करना है। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने जो बिगाड़ा है, मोदी उसे ठीक करेंगे। हमारे साढ़े 9 साल के शासन से पहले नौकरियां बिकती थीं, इसके रेट लगते थे। कांग्रेस नेताओं के भाई भतीजे, चहेतों को ही नौकरियां मिलती थी। विधायकों को नौकरियों की पर्चियां बांटी जाती थी, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई हमने पर्ची-खर्ची और भाई-भतीजावाद का सिस्टम पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब काबिल युवा नौकरी लगते हैं।