वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज 2’ से चर्चा में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जब साल 2018 में डॉक्टर ने उन्हें और उनके पति को बताया कि उनके बचने के लिए सिर्फ 30 फीसदी चांस हैं तब उनके पति गोल्डी बहल का रिएक्शन कैसा था।
उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति ने उनके लिए इस दौरान क्या-क्या किया और उन्हें किन-किन चीजों से गुजरना पड़ा। पढ़िए।
उड़ गया था पति के चेहरे का रंग
सोनाली बेंद्रे ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब यह हुआ तब मैं एक रियलिटी शो कर रही थी। हम हर हफ्ते शूटिंग कर रहे थे। मुझे लग रहा था कि मेरे अंदर कुछ ठीक नहीं है। जब मैं डॉक्टर के पास गई तो हमें पता चला कि कैंसर है। पहले तो मैंने सोचा कि फर्स्ट स्टेज होगा, लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट हुए हमें पता चला कि वह फैल चुका है। मेरे डॉक्टर और मेरे पति के चेहरे का रंग उड़ गया था।”
पति से की लड़ाई
सोनाली ने आगे कहा, “मैंने मानने से इनकार कर दिया कि मुझे कैंसर है। मैं घर गई और सो गई, लेकिन जब उठी तब कुछ भी नहीं बदला था। मेरे पति (गोल्डी बहल) ने तुरंत निर्णय लिया और दो दिन के अंदर हम विदेश चले गए। मैं उनसे लड़ रही थी क्योंकि मेरा बेटा रणवीर समर कैंप के लिए आउट ऑफ टाउन था। मैंने उनसे कहा कि रुक जाओ, मुझे थोड़ा समय दे दो। उन्होंने मुझसे कहा, दूसरी चीजों के बारे में सोचना बंद करो और खुद पर ध्यान दो। जिंदा रहो।”
डॉक्टर पर भड़कीं सोनाली
सोनाली भावुक हो गईं। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैंने अपनी कैंसर की जंग तब शुरू की थी जब मेरे बचने की संभावना 30 फीसदी थी। मैं अपने डॉक्टर से लड़ती थी कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं। मैं डॉक्टर से पूछती थी कि ऐसा कैसे हो सकता है। बाद में समझ आया कि वह तो सिर्फ सच कह रहे थे।”