Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव 2024 चरण 3 लाइव:भारत के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया।
जानिए कहां कितना हुआ मतदान
ईसीआई के अनुसार असम में सबसे अधिक 74.86% मतदान हुआ, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 73.93% मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे कम 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बिहार में 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
असम में सबसे अधिक 74.86 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन विभाग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक असम में सबसे अधिक अनुमानित 74.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत, गोवा में 72.52 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 66.87 प्रतिशत, कर्नाटक में 66.05 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 65.23 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के लिए 1,300 उम्मीदवार मैदान में हैं। बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ( गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया ( गुना ) और मनसुख मंडाविया ( पोरबंदर ) शामिल हैं। वहीं पुरुषोत्तम रूपाला ( राजकोट ) , प्रहलाद जोशी ( धारवाड़ ) और एसपी सिंह बघेल ( आगरा ) उम्मीदवार हैं।