भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रॉपर्टी डिलिंग होती थी। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में जमीन लूटने का काम होता था। कांग्रेस की सरकारों ने विकास करने की बजाए अपने और अपने परिवार का विकास किया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने नीति बनाकर किसानें की जमीनों को सुरक्षित किया है। आज किसान अपनी मर्जी से जमीनों का रेट तय करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान और दुनिया में बढ़ा है। श्री गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है, इसलिए 25 मई को विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के लिए मतदान करें।