*हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा की लोक सभा चुनाव पर बोले कहा की इस बार देश मे एक मुद्दा है , देश में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए
मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे है
वहीं संविधान बचाओ के बयान पर दलाल ने कहा जो विपक्षी पार्टियां माहोल बना रही है वह गलत है
मोदी ने गरिब लोगों को आनाज दिया , करोना काल सब ने देखा , जीएसटी कलेक्शन दो लाख करोड़ से ज्यादा रही सबसे अहम राम रंदिर का मामला भी है
कांग्रेस हताशा में है जो इस तरह का प्रचार करवा रही है
कांग्रेस तो फतवा जारी करती थी वोट के लिए , इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कई ब्यान दिए है
भाजपा की किसी के साथ कोई फाइट नहीं है हम ने देश की अर्थव्यवस्था को बढाई है , लोक हमारी काम पर वोट देगें