पंचकूला पहुंचे करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ भ्रष्टाचार और युवाओं को रोजगार देने को लेकर पोस्टर लगाने के मामले में आरोपी करनाल से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा पंचकूला ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास आत्मसमर्पण करने पहुंचे हैं।
दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा अपनी जमानत भी लगाई जा रही है।
दिव्यांशु बुद्धिराजा कहना है कि राजनीतिक द्वेष रखते हुए उनके खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया था।
उन्हें एक बार भी सम्मन नहीं भेजा गया।
वर्ष 2018 में हरियाणा प्रेवेंशन ऑफ़ डिफेस्मेंट ऑफ़ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत किया गया था मामला दर्ज।
कोर्ट में पेश न होने के चलते भगोड़ा घोषित किया गया था।