लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 राजनीतिक दलों को नोटिस थमा दिया है। इन सभी दलों ने वर्ष 2022-23 की ऑडिट और आईटीआर रिपोर्ट जमा नहीं की है। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के पास कुल 24 दल अलग- अलग श्रेणी में पंजीकृत हैं। इसमें से 10 दलों ने ही यह प्रकिया पूरी की है। आयोग इस संबंध में कई नोटिस भी दिया जा चुका है। ऑडिट रिपोर्ट और आयकर विवरण नहीं देने पर आयोग ने पंजीकरण रद्द कर देगा। इसके कारण ये दल निकाय चुनावों में भागीदारी नहीं कर पाएंगे।
15 दिन की अंतिम चेतावनी
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 15 दिनों के अंदर रिर्पोट जमा करा दें अन्यथा कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक पंजीकृत दलों को हर साल अपनी ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर विवरण आयोग के पास जमा करनी होती है।इसी आधार पर नोटिस भेजे गए हैं।
इन दलों ने नहीं दिया विवरण…
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
समाजवादी पार्टी
जनता दल (सेक्यूलर)
अखिल भारतीय गोरखा मोर्चा पार्टी
देवभूमि पार्टी
लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड
उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच
खुसरो सेना पार्टी
भारतीय अंतोदय पार्टी
उत्तराखंड पर्वतीय विकास पार्टी
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी
मानव दल
राज्य स्वराज पार्टी