केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर पेट्रोल बम से हमला हुआ है। मेघालय की राजधानी शिलांग में यह घटना देर रात घटी है। गनीमत यह रही है कि इस घटनाक्रम में कोई नुकसान न हुआ और न ही कोई चोटिल। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से आ रही जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे यह हमला हुआ है। पेट्रोल बम हमलों की एक शृंखला के मद्देनजर पुलिस ने शहर में रात की निगरानी बढ़ा दी है। जिनमें ज्यादातर पुलिस स्टेशनों और पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया है।
तीन पेट्रोल बम से हमला
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बताया है कि अज्ञात बदमाशों ने बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को लगभग 0030 बजे शहर के मावलाई इलाके में सीआरपीएफ शिविर पर कथित तौर पर तीन पेट्रोल बम फेंके। पेट्रोल बम जमीन पर गिरा जिसके परिणामस्वरूप कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही संपत्ति को कोई नुकसान हुआ।