बिग बी अपनी अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ में ‘अश्वत्थामा’ के अवतार में दिखाई देने वाले हैं। इसी रोल में अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक जबरदस्त संदेश दिया है।
‘कल्कि 2898 एडी’ के अश्वत्थामा अवतार में दिया संदेश
हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। जून की पहली तारीख से शुरू हो रहे वर्ड कप में हिस्सा लेने वाले 15 खिलाड़ियों को अमिताभ बच्चन को अपनी अपकमिंग मूवी के किरदार में हौसला बढ़ाते हुए देखा जा रहा है। बिग बी ने सभी खिलाड़ियों को स्पेशल मैसेज दिया है।
ये वीडियो संदेश नाग अश्विन की मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं, ‘ये महायुद्ध है, अब हो जा तू तैयार। अब बन जा वीर, बुलंद कर अपनी तकदीर, दिखा दम, लगा दम।’
भारतीय खिलाड़ी भी हैं वीडियो का हिस्सा
‘कल्कि 2898 एडी’ की टीम की ओर से शेयर किए इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दिखाई रहे हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं।
27 जून को रिलीज होगी मूवी
अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। अमिताभ बच्चन मूवी में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। बिग बी के साथ साथ इस मूवी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। ‘कल्कि 2898 एडी’ मूवी 27 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है।