1. अंबाला
डॉ. किरण पूनिया
जेजेपी प्रदेश सचिव एवं जेजेपी प्रचार समिति सदस्य हैं। अंबाला डीएवी कॉलेज में हिंदी विषय की प्रोफेसर हैं। डॉ. किरण पूर्व मंत्री कृपाराम पूनिया की पुत्रवधू हैं।
2. कुरुक्षेत्र
पालाराम सैनी
जेजेपी यूएलबी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। समाजसेवी पालाराम सैनी निजी स्कूल का संचालन भी करते है।
3. करनाल
देवेंद्र कादियान
जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण से जेजेपी के उम्मीदवार थे। इनके पिता स्वर्गीय सतबीर कादियान 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बने जिसकी जगह परिसीमन में पानीपत ग्रामीण सीट बनी। सतबीर कादियान 2000 में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। देवेंद्र कादियान की मां बिमला कादियान ने भी पानीपत ग्रामीण सीट से 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ा था।
4. सोनीपत
भूपेंद्र मलिक
जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। बरोदा से जेजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे हैं। वे मलिक गोत्र के बड़े गांव भैंसवाल कलां के निवासी हैं। गोहाना मार्किट कमेटी पूर्व चेयरमैन भी रहे। भूपेंद्र मलिक के पास लंबे समय संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव भी हैं।
5. रोहतक
रविंद्र सांगवान
जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष हैं। रविंद्र सांगवान ने साल 2006 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। सदैव युवाओं से जुड़े रहने वाले रविंद्र सांगवान युवा हलका प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष, युवा प्रदेश महासचिव जैसे विभिन्न पदों के अनुभव के साथ शुरू से जेजेपी युवा प्रकोष्ठ की कमान संभाल रहे हैं।