छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। एक तरफ वे (बीजेपी) संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस इसे बचाने की कोशिश कर रही है। यह सिर्फ एक किताब नहीं है (संविधान की ओर इशारा करते हुए), यह गरीबों के अधिकारों की रक्षा करती है। आरक्षण का मतलब है कि देश में पिछड़े वर्ग के लोगों, दलितों और आदिवासियों को ‘भागीदारी’ मिल सके। जब वे (बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार) सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण करते हैं, तो वे आरक्षण समाप्त कर देते हैं। अग्निवीर जैसी योजना ला रहे हैं तो आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “These elections are to save the Constitution and democracy. On the one hand, they (BJP) are trying to destroy the Constitution, on the other hand Congress is trying to save it. This is not just a book (pointing to the Constitution), it protects… pic.twitter.com/5dbHDae8dh
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024
VIDEO | “Reservation means that backward class people, Dalits and tribals are able to get 'bhaagidari' in the country. When they (BJP-led NDA government) privatise public sector units, they end reservation. When they bring a scheme like Agniveer, then they are trying to end… pic.twitter.com/NQae7f5o2e
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024