पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से मजबूत हो रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का काफी विस्तार हुआ है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की आम आदमी पार्टी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।
सीएम मान के नेतृत्व में बीजेपी और अकाली दल के नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
सीएम मान ने अन्य दल के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर में रोड शो करने आए थे और आज उन्होंने शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी को खत्म कर दिया है। सीएम मान ने आज बीजेपी नेता कुलदीप सिंह शंटी और शिरोमणि अकाली दल के गुरदर्शन लाल को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है।
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कुलदीप सिंह शंटी बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। वहीं, गुरदर्शन लाल शिरोमणि अकाली दल के एससी विंग के दोआबा महासचिव के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों नेताओं का पार्टी में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर जालंधर से पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे।