प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से दूसरे चरण के मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोग उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं.
टीएमसी पर जमकर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में लोकतंत्र के इस पर्व का एक अलग ही उत्साह दिखता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैने हेलीपैड पर भी देखा जितने लोग यहां है हैलीपैड से यहां रास्ते भर उतने ही लोग आशीर्वाद दे रहे थे. आज देश में जहां-जहां मतदान हो रहा है सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वोट डालना लोकतंत्र को मजबूती देने का काम है. इसलिए हम सभी देशवासियों को देश के लिए वोट जरूर करना चाहिए. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में टीएमसी कांग्रेस जैसे जो दल पस्त हो गए थे अब आज दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे. इसलिए मालदा में भी हर तरफ यही गूंज हैं फिर एक बार मोदी सरकार.