*करनाल- पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गुरुद्वारा साहिब में जाकर टेका माथा, वैसाखी के त्यौहार पर मनोहर लाल खट्टर ने दी शुभकामनाएं , कहा चुनाव के लिए करनाल समेत पूरे हरियाणा में कर रहे हैं प्रचार*
आज बैसाखी का पर्व है और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और करनाल के अलग अलग गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर का आशीर्वाद लिया और संतो से मुलाकात की । मनोहर लाल खट्टर ने साथ ही साथ गुरु घर मे लंगर की सेवा तो की ही साथ ही गुरु घर मे तैयार होने वाला लंगर सेवा के बारे में जाना, मनोहर लाल खट्टर ने वैसाखि की सभी को शुभकामनाएं, कहा संतो के दर्शन करने का आज मौका मिला उन्होंने कहा कि निर्मल कुटिया गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा की है अच्छा लगा है आज बहुत बहुत त्योहार है, निर्मल कुटिया में आशीर्वाद प्यार मिला और कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में लंगर सेवा चल रही है गरीब अमीर सब के एक सामान्य है गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा। वही मनोहर लाल खट्टर ने शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी उन्होंने जलियाँवाला बाग में शहीदों किये गए लोगो को श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि करनाल समेत पूरे हरियाणा में चुनाव प्रचार चल रहा है।
मनोहर लाल खट्टर पहले निर्मल कुटिया में गए तो वही उसके बाद उन्होंने शहीद जंग सिंह जी नानकसर साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और फिर गुरुद्वारा डेरा कार साहिब में पहुंचकर सिख समाज के लोगो और देश दुनिया को वैसाखी की शुभकामनाएं दी । गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों की तरफ़ से मनोहर लाल खट्टर को सिरोपा और किरपान भी भेट की गई। बात साफ है चुनाव नजदीक है , अब क्या माहौल बनता है देखने वाली बात होगी।
*- मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री*