*कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा बीजेपी नेत्री एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बोले हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर।*
यह बेहद गलत और निंदनीय है।
सभी को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए
और मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
चाहे किसी की आलोचना भी कर रहे हो।
सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है इससे तो ऐसा लगता है की कांग्रेस की विचार धारा ऐसी ही हैं।
कांग्रेस को इस पर विचार करना चाहिए कि किस प्रकार के व्यक्ति को उन्होंने अपना प्रवक्ता बनाया है।
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह इसके लिए जिम्मेदार है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी की हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया।