ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला का बयान
हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति आज भी ताऊ देवीलाल को याद करता है
ताऊ देवीलाल आज होते तो हरियाणा प्रदेश का किसान खुशहाल होता
हरियाणा प्रदेश के युवाओं ने पिछली सरकार से बहुत उम्मीदें लगाई थी लेकिन वह निराश हुए
चाहे सरकार कितनी है मोदी की गारंटी दे या बाहर से उम्मीदवार ले लेकिन हरियाणा प्रदेश के लोगों ने अब तय कर लिया है
कुरुक्षेत्र से चौधरी अभय चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं
मेरे चुनाव लड़ने का अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है और ना ही मेरी कभी कोई मंशा रही है – अर्जुन चौटाला
*पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध पर अर्जुन चौटाला का बयान*
जेजेपी वाले जब इनेलो से अलग हुए थे तो बहुत हवा में चलते थे
सरकार का हिस्सा बनने पर जेजेपी नेता ज्यादा हवा में रहते थे
अभय चौटाला ने उस समय भी विधानसभा में कहा था कि तुमने लोगों के साथ धोखा किया है और लोग तुम्हारे कपड़े फाड़ेंगे
आज दुष्यंत से पूछो कि उसने क्या किया था जो आज वह बात सच हो रही है और लोग उनके कपड़े फाड़ रहे हैं