*भारतीय जनता पार्टी का आज 45वां स्थापना दिवस*
पंचकूला स्थित बीजेपी के “पंचकमल” कार्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ
*वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पार्टी का ध्वजारोहण किया*
कार्यक्रम में अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, समेत तमाम नेता मौजूद रहे
*पार्टी के ध्वजारोहण के बाद पूर्व शिक्षा रामबिलास शर्मा का बयान*
मुंबई में बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी रिटायर्ड चीफ़ जस्टिस मोहम्मद करीम छावला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे
रामबिलास शर्मा ने कहा मैं उस कार्यक्रम में था ये मेरा शोभाग्य है
रामबिलास शर्मा ने कहा उस वक्त मुख्य अतिथि ने कहा था अटल बिहारी वाजपेयी पीएम बनेंगे
1952 में जनसंघ के रूप में बीजेपी की स्थापना मूलरूप से हुई थी
डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने कुर्बानी दी थी औऱ आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 ख़त्म कर दी है– रामबिलास शर्मा
22 जनवरी 2024 को देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की थी– रामबिलास शर्मा
पीएम मोदी ने कहा है आतंकवाद , भ्रष्टाचार और परिवारवाद को नही छोड़ेंगे– रामबिलास शर्मा
इस बार बीजेपी 400 पार के लक्ष्य को हासिल बीजेपी करेगी– रामबिलास शर्मा
कमल के फूल का बटन दबेगा वो सीधा राम लला के चरण में जाएगा और नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा– रामबिलास शर्मा
*विपक्ष के तानाशाह होने के आरोप पर बोले रामबिलास शर्मा*
इंडी गठबंधन कोई गठबंधन नही है ये सब डरे हुए और सहमे हुए हैं
कांग्रेस के ही एक पीएम ने कहा कहा मैं ऊपर से 1 रुपया भेजता हूँ नीचे 10 पैसे पहुंचते हैं
रामबिलास शर्मा ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरे देश का कायाकल्प हुआ है
बीजेपी देश में राजनीतिक गंगा है और जो लोग छोड़कर आ रहे है उनका कहना है कांग्रेस में कोई भविष्य नही हैं
मजबूत राजनीतिक दल के नाते के बीजेपी में नेता अपना भविष्य देख रहे है– रामबिलास शर्मा