*BREAKING NEWS*
*हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा – मंडियों में खरीद को लेकर सरकार के पूरे प्रबंध, पहले की तरह इस बार भी 48 से 72 घंटो में किसानों के खाते में जाएगी पेमेंट, आरएमपी डॉक्टरों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे थे कृषि मंत्री, आरएमपी एसोसिएशन की हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पुन गठन को लेकर कहा करेंगे भविष्य में इस बारे भी विचार।*
यमुनानगर के हल्का रादौर में आज आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने की। इस मौके पर एसोसिएशन ने एक मांगपत्र भी कृषि मंत्री को सौंपा।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में आरएमपी चिकित्सकों ने हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड को पुनः बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन किया गया था, आगे भी इस पर विचार किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध किये गए है, हालांकि अभी प्रदेश के कुछ ही जिलों की मंडियों में फसल पहुंची है, लेकिन आगामी दिनों में पूरे प्रदेश की मंडियों में फसल के आने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने आढ़तियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर कहा कि आढ़तियों से बातचीत कर उनकी जो मांगे है सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी 48 से 72 घंटो में किसानों के खाते में पेमेंट की जाएगी।