चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
इस सरकार ने मेवात में हिंदू-मुस्लिम के बीच भाईचारे को बिगाड़ने का काम किया है
सरकार ने भाईचारे को तोड़ने का षड्यंत्र किया था लेक़िन लोग इसको समझ गए थे
इस बार होली के पर्व पर मेवात में रोजे के बावजूद लोगों ने होली का पर्व मिलजुल मनाया है
—
अभय चौटाला ने कहा आज एससी और बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने इनेलो ज्वाइन की है
धानक समाज के प्रधान धर्मवीर डाबला समेत उनके साथियों ने इनेलो ज्वाईन की
इसके साथ ही बाल्मीकि समाज रवि चौहान ,बूटा सिंह और रणजीत सिंह समेत कई बाल्मिकी और मज़हबी समाज के लोग भी इनेलो में शामिल हुए– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा धानक और बाल्मिकी समाज के सैंकड़ो लोग आज इनेलो से जुड़े हैं
अभय ने कहा इस सरकार ने इन समाजों की अनदेखी की है
एससी और पिछड़ा वर्ग समाज की सरकार ने चिंता नही की है– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा आज बैकलॉग खाली पड़ा है
ओपी चौटाला की सरकार जब थी तब बैकलॉग को भरा गया था– अभय चौटाला
इनेलो प्रधान सचिव अभय चौटाला ने लगाया आरोप बीजेपी सरकार बनने के बाद बैकलॉग सबसे ज्यादा खाली हुआ है
कौशल रोजगार निगम शुरू होने के बाद खासकर इसमें मार पड़ी है
अभय ने लगया आरोप सरकार ने स्कूल बंद कर दिए ताकि गरीबों के बच्चे शिक्षा ना ले सके
लोगों ने महसूस किया है गरीबो को अगर सम्मान किसी के राज में मिला तो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने दिया है
साल 2000 में ओम प्रकाश चौटाला ने बैकलॉग भरने का काम किया
अभय चौटाला ने कहा चौपाल बनाने का काम भी देवीलाल जी ने किया था
चौपाल बनाकर उनमें मुड्डे और बिस्तर लगाने का काम किया था- अभय चौटाला
इन सरकारों ने उन चौपालों की मरम्मत भी नही करवाई – अभय चौटाला
गरीब कन्याओं के लिए 5100 की कन्यादान की राशि भी उन्होंने शुरू करवाई थी- अभय चौटाला
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि कौन किस पार्टी से उम्मीदवार है उससे हमें फर्क नही पड़ने वाला
हमारी पार्टी के 5 मेम्बरों की कमेटी तय करेगी हमारे उम्मीदवार
बीजेपी की हालत इससे ज्यादा खराब क्या होगी 35 मिनट पहले बीजेपी ज्वाइन करने वालों को उम्मीदवार कर दिया
नवीन जिंदल के खिलाफ नरेंद्र मोदी का खुद का कोयला घोटाले पर बयान था
प्रधानमंत्री ने कहा था कोयला खदानों को लूटकर ये लोग खा गए इनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा
*अभय ने कहा चुनाव आते ही महम कांड की चर्चा शुरू कर देते है*
महम के लोगों ने उसके बाद 3 बार हमारा उम्मीदवार जितवाया
अगर लोगों में हमारे खिलाफ गुस्सा होता तो हमारी पार्टी के उम्मीदवार को 3 बार महम से विजयी क्यों बनाते ?
*सोशल मीडिया पर एक वेब सीरीज के एक करेक्टर की तुलना अभय चौटाला से किए जाने पर अभय चौटाला हुए तल्ख*
इनेलो का कार्यकर्ता कमजोर नहीं है, एक धारीवाल लड़का है उसने एक वेबसाइट पर चलने वाले कार्यक्रम के किरदार से मेरी तुलना की है, मैं लीगल एक्शन लूंगा अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा इस धारीवाल लड़के को इनेलो के कार्यकर्ता अच्छे से समझाएंगे
अभय चौटाला ने कहा भूपेंद्र हुड्डा की वो पोल खोल दूंगा जो आज तक किसी ने खोली नही होगी
अभय ने कहा बीजेपी के पास उम्मीदवार नही था औऱ कांग्रेस के पास उम्मीदवार है – अभय चौटाला
नवीन जिंदल के घर का फैसला था चुनाव नही लड़ेंगे , उसको ईडी का डर दिखाकर ज्वाइन करवाया गया है
जेजेपी में जो मतदाता था 99 प्रतिशत वापिस इनेलो में आ गया है- अभय चौटाला
इस लोकसभा के चुनाव के बाद परिवर्तन यात्रा को आगे बढ़ाऊंगा – अभय चौटाला
अभय ने कहा मेरी यात्रा तब तक जारी रखूंगा जब तक बीजेपी सत्ता से बाहर नही हो जाती और कांग्रेस सत्ता से दूर नही हो जाती