पंचकूला ब्रेकिंग
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे माता मनसा देवी के दरबार
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा माता का आशीर्वाद लेने आए है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे मां के चरणों मे आने का मौका मिला है
प्रदेश के लोगो के उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
मुख्यमंत्री ने कहा देश के लोगों का विश्वश नरेंद्र मोदी जी मे बढ़ा है
योजना बद्व तरीके से लोगो को मोदी सरकार ने गरीबी से बाहर निकाला है
सीएम ने कहा कि इस सरकार में 10 साल में लोगों का विश्वास बढ़ा है
4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर देने का काम किया है , लोगों को मुफ्त इलाज दिया है
अमृतकाल में आगे बढ़े है जिस माता बहन के घर मे गेस सिलेंडर नही था वो देने का काम किया है
मुस्लिम बहनों को भी ट्रिपल तलाक से छुटकारा दिलाया है
जिन गांवों में बिजली नही थी बिजली पहुँचने का काम किया है , वन्देभारत जैसी ट्रेन दी है
किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया है
चुनाव को लेकर सीएम ने कहा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है
अपील करना चाहूंगा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है
इस विकसित भारत मे हर गरीब , महिला , पुरुष , बुजुर्ग को विकसित बनाना है
देश का जो सम्मान बढ़ा है 140 करोड़ देश वासियों का बढ़ा है
10 की 10 सीटें प्रधानमंत्री जी के पास जीतकर भेजेंगे क्योंकि 2019 में 10 कि 10 सीट जीतकर भेजी थी , प्रधानमंत्री ने भय मुक्त किया , आतंकवाद पर लगाम लगाने का प्रयास किया है
*मुख्यमंत्री ने बाकी 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारो की घोषणा पर कहा परलीमेंट्री बोर्ड तय करेगा*
*अभय चौटाला के बयान सीएम ने कहा विपक्ष के लोगों को स्टेटर्जी बनानी पड़ती है , रणनीति बनानी पड़ती है ? सांझी सरकार ने लोगो के हित मे काम किए है*
*इस कोशिश को घमण्डिया गठबंधन के लोगों को दसरे दलों से अपील करनी पड़ती है , सांझा इसलिए उम्मीदवार उतारना पड़ रहा है ताकि हमें पीछे कर सकें मगर प्रधानमंत्री जी ने जबर्दत काम किये है*
*इस तरह का का इस्तेमाल घमण्डिया गठबंधन ने उतरप्रदेश में इस्तेमाल कर लिया है मगर उन्हें मुहं की खानी पड़ी है , मोदी जी से देश के हर व्यक्ति को प्यार है*
*मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम ने कहा जब होगा तो बताया जाएगा*