चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले लोकसभा चुनाव में राष्टीय स्तर पर 67 प्रतिशत था मतदान जबकि हरियाणा में 70 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा था
अनुराग अग्रवाल ने मीडिया से की अपील कोई भी चुनाव अँचार संहिता का उलंघन देखते है तो तुरंत जानकारी दें
अनुराग अग्रवाल ने कहा चुनाव को लेकर मीडिया रूम भी बनाया जा रहा है जिसे एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा
अनुराग अग्रवाल ने कहा चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्षिता से होगी
सी-विजल एप सबके मोबाइल में डाउनलोड होगा तो इसके माध्यम से कोई भी अँचार संहिता के उलंघन की फ़ोटो , वीडियो या जानकारी इसपर अपलोड की जा सकती है
अनुराग अग्रवाल ने कहा 10 लाख लोग अगर विजिलेंस वर्कर्स अगर सी – विजिल एप के मध्यम से होंगे तो वो निष्पक्ष चुनाव में सहायता कर सकते है
अनुराग अग्रवाल ने कहा हरियाणा में चुनाव का 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा
पोलिंग 25 मई 2024 को होगी
नॉमिनेशन फ़ाइल करने की अंतिम तिथि 6 मई , 7 को स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की तिथि 9 मई होगी
जितनी भी एप्लिकेशन फर्म 7 ए की आएगी उसको कंसीडर नही किया जाएगा
वोट बनवाने का अभी भी मौका है , नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 6 मई तक बनाए जा सकेंगे नए वोट
एक महीने का समय है ऐसे मतदान जिनका वोट नही बना है वो अपना आवेदन आज की तारीख तक जमा कर सकते है
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन(CEO) अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी
हरियाणा में कुल मतदाता 19938247 हैं
इसमें 85 प्लस उम्र के मतदाताओं की संख्या 264760 है जबकि 100 से ज्यादा उम्र के 11028 मतदाता है
प्रदेश के पुरूष मतदाता 10629859 है जबकि 9307938 है औऱ ट्रांसजेंडर 450 मतदाता हैं- अनुराग अग्रवाल
हरियाणा में 18 से 19 एज ग्रुप के मतदाता 365504 हैं
इसी तरह 20 से 29 साल के वोटर 3931717 है