Mohammad Kaif World Cup 2023: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ‘द लल्लनटॉप’ को दिये गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फ़ाइनल की पिच को बदलवाया और फ्लैट विकेट को स्लो विकेट बना दिया। जो बाद में उन्हीं पर भारी पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ़ाइनल मुक़ाबला हारने के बाद भारतीय टीम पर आरोप लगा था कि उन्होंने घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाने के लिए पिच को बदलवाया था। अब कैफ के इस बयान से साफ हो गया है कि टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भी अपने हिसाब से पिच बनवाती है।
कैफ ने कहा, ‘मैं वहां तीन दिन पहले से था, हमने काफी सारे लाइव शो वहां से किए और मैंने पिच का कलर बदलते हुए देखा है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए, पिच को देखा उसके चारों तरफ घूमे और फिर चले गए। दूसरे दिन भी वे आए और पिच को काफी देर तक देखते रहे। एक घंटा वहां बातचीत की और चले गए। ये तीन दिन तक यह लगातार हुआ है।’
कैफ ने आगे कहा, “मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, मैं ये जो नीला पहनकर आया हूं ना वो तीन दिन बाद पीला दिखेगा। ऐसे ही तीन दिन में पिच बादल गई। कोई पानी नहीं, कोई घास नहीं। ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ये उन्हें धीमा पिच देना चाहते थे। ये सच्ची बात है चाहे लोग ना मानें, मैं एक कमेंटेटर के रूप में बोल रहा हूं। इन्होंने सोचा उनके पास कमिंस और स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजी है। तो इनको ना स्लो पिच दो और वहां गलती हुई।’
कैफ ने कहा, ‘ चाहे लोग कितना भी बोले कि आईसीसी टूर्नामेंट में घरेलू फायदा नहीं उठा सकते। पिच क्यूरेटर अपना काम करता है। ये सब बकवास है। जब आप पिच के पास टहल रहे हो तो आप क्यूरेटर से बात करते ही हो और बोलते हो कि भाई थोड़ा घास कम कर दे। पानी कम डालना। दो ही लाइन तो बोलनी है। ये होता है भारत ने घरेलू जमीन का ज्यादा फायदा उठाने के लिए पिच को इतना धीमा करा दिया कि यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।’