PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि वो हेडलाइन के लिए काम करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, उन्होंने अपने जीवन में कभी भी खबरों और हेडलाइन में बने रहने के लिए काम करने वाले व्यक्ति नहीं हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ”मैं हेडलाइन पर नहीं, डेडलाइन पर काम करने वाला व्यक्ति हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करते हैं और आने वाले वक्त में भी ऐसे ही कड़ी मेहनत करना चाहते हैं।
PM मोदी बोले- आप लोग 2029 पर अटके हैं और मैं 2047 की बात कर रहा हूं पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी लोग 2029 पर अटके हुए हैं और मैं 2047 की बात कर रहा हूं।” पीएम मोदी ने कहा, ”आज, जब पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी हुई है, एक बात तो निश्चित है कि भारत और तेज गति से विकास करता रहेगा!”
पीएम मोदी ने कहा, ”आज देश का मूड’ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है। आज देश का मूड’ विकसित भारत बनाने का है।”
"I don't work for headlines, but for deadlines": PM @narendramodi at India Today Conclave 2024#IndiaTodayConclave24 #ModiAtIndiaToday pic.twitter.com/EAmGLpsuD6
— IndiaToday (@IndiaToday) March 16, 2024
ED की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी? पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी विपक्षी नेताओं पर तंज भी कसा। पीएम मोदी ने कहा, ”जांच एजेंसी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।” पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर एजेंसी पूरी तरह आजाद है।
उन्होंने कहा, “ईडी ने आतंकी वित्तपोषण, साइबर क्राइम और ड्रग्स में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़े पैमाने पर अपराधों का भंडाफोड़ किया है और कुल 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।”